तू खुद की खोज में निकल | लेखक : - तनवीर गाजी | Sri Tanveer Gazi ki rachna | Aurat ka wajud |

  लेखक : - तनवीर गाजी 

तू खुद की खोज में निकल,

तू किसलिए हताश है,

तू चल तेरे बजूद की आज समय को भी तलाश है | 

जो तुझ से लिपटी बेड़ियाँ है,

समझ न इन को वस्त्र तू  

ये बेड़ियां पिघला के

बना ले इनको शस्त्र तू

तू खुद की खोज में निकल,

तू किसलिए हताश है,

तू चल तेरे बजूद की 

आज समय को भी तलाश है | 

चरित्र जब पवित्र है

तोह क्यों है ये दशा तेरी  

ये पापियों को हक़ नहीं

की ले परीक्षा तेरी |

तू खुद की खोज में निकल,

तू किसलिए हताश है,

तू चल तेरे बजूद की आज समय को भी तलाश है | 

जला के भस्म कर उसे

जो क्रूरता का जाल है  

तू आरती की लौ नहीं

तू क्रोध की मशाल है |

तू खुद की खोज में निकल,

तू किसलिए हताश है,

तू चल तेरे बजूद की 

आज समय को भी तलाश है | 

चूनर उड़ा के ध्वज बना

गगन भी कपकाएगा,

अगर तेरी चूनर गिरी

तोह एक भूकंप आएगा |

तू खुद की खोज में निकल,

तू किसलिए हताश है,

तू चल तेरे बजूद की 

आज समय को भी तलाश है | 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लाले रंग सिंदुरवा लाले रंग पुतरिया हो की लाले रंगवा

सुभाषितानि | Subhashitani | रूप-यौवन-सम्पन्नाः विशाल-कुल-सम्भवाः ।

कन्यादान गीत | Vivah geet | Kanyadaan geet | बेटी दान गीत | विवाह गीत | कन्यादान गीत