Cracked Heel Remedies, फटी एड़ियों का उपचार, Fati Adiya ka Ayurvedic upchar

Cracked Heel Remedies फटी एड़ियों का उपचार Fati Adiya ka Ayurvedic Upchar Cracked Heel Remedies, फटी एड़ियों का उपचार, Fati Adiya ka upchar Cracked Heel Remedies पैर की एड़ी या बिवाई फटना (Cracked Heels) एक आम समस्या है| Cracked Heel Remedies शुष्क और खुरदरी त्वचा में बिवाई फटना एक मुख्य कारण सर्दीयों में शुष्क हवा के लगने से होता है | शुरू में ही ध्यान नहीं रखने से ये ज्यादा बढ़ जाता है तो cuts हो जाते है | जिससे रक्त बहना, जलन, सुजन और असहनीय पीड़ा होती है | इस बिवाई फटना (Cracked Heels) समस्या को एड़ी फटना कहते है| सर्दी हो या कोई भी मौसम हो फटी एरियों से है परेशान तो इन उपायों को करके देखिये | अपने ही पैरों से प्रेम न करने लगे तो कहना | दो दिन में फटी एरियां हो जायेंगी सुन्दर और चिकनी | उपाय दो उपाय मै आपके साथ साझा कर रही हूँ | जिसमे से एक तो जबरदस्त है बहुत जल्दी काम करता है | पहला उपाय ...