Acidity की सबसे सस्ती रसोई में मौजूद दवा | एसिडिटी को जड़ से ख़त्म करने वाली दवा
Acidity की सबसे सस्ती रसोई में मौजूद दवा
एसिडिटी को जड़ से ख़त्म करने वाली दवा
एसिडिटी होता क्यों है ?
जब पाचन मंद हो जाता है तो हमारे शरीर में अम्ल बढ़ जाता है | आयुर्वेद में छाती से ऊपरी भाग kapha का भाग है | Acidity kapha और पित्त इन दोनों के दोष से होता है |
Acidity की सबसे सस्ती रसोई में मौजूद दवा
जब भी अग्नि कम होगी पाचन मंद होता है और शरीर में द्रव्य की मात्रा बढ़ जाता है तो एसिड बनता है जिसके कारण छाती में जलन होता है |
एसिडिटी होने पर एंटासिड या सोडा लेकर कर हम थोड़ी देर के लिए राहत तो देते है किन्तु फिर से एसिडिटी और ज्यादा प्रभावी होकर उखरता है | क्यूंकि एसिडिटी का जो कारण है वो शरीर से दूर नहीं हुआ है |
आयुर्वेद रोग को दबाने के तरीके नहीं बतलाता है | आयुर्वेद में रोग के कारण को ख़त्म कर रोग को पूर्णतः ख़त्म किया जाता है |
लगातार एसिडिटी की दवा का सेवन करने से शरीर में उसका असर ख़त्म होने लगता है और फिर दवा भी लाभ नहीं पहुँचता है | उसका परिणाम ulcer और cancer भी हो सकता है |
Acidity को जड़ से ख़त्म करने का आयुर्वेदिक उपाय
Acidity को जड़ से ख़त्म करने के लिए वमन सर्वश्रेष्ठ है | "vaman" acidity को जड़ से ख़त्म करता है |
एसिडिटी से तुरंत आराम के लिए दवा
लेकिन तुरंत आराम के लिए इसका घरेलु दवा भी है | हमारे रसोई में "सोंठ" होता है | सोंठ भूख को बढ़ता भी है और खाना को पचाता भी है | एसिडिटी kapha के कारण होता है तो उस जगह का बढ़ा द्रव्य को भी सोंठ सोख लेता है और अम्ल को नियंत्रित कर देता है |
यदि एसिडिटी तीखा, तला, भुना खाने से हो गया है तो सोंठ के साथ आवला का चूर्ण मिला कर खाना खाने के बाद लेते है |
१ चम्मच आवला और १\४ चम्मच सोंठ चूर्ण डालकर के साथ लेते है |
एक कमाल की बात तो ये है की अदरक को सेंधा नमक के साथ खाना खाने से पहले लेते है तो इससे भूख (दीपन) बढ़ता है अग्नि प्रज्ज्वलित होती है तो indigestion जैसी परेशानी होती ही नहीं है |
Acidity की एक सबसे जबरदस्त दवा तो दूर्वा घास होता है | खली पेट दूर्वा घास का जूस 20 ml लेने से कैसी भी एसिडिटी ख़त्म हो जाती है | दूर्वा घास liver के कैसी भी problem को जड़ से ख़त्म करता है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें