TV Dekhna Band Kar Diya Jai
क्या हो अगर घर में टीवी देखना बंद कर दिया जाए? दोस्तों , आप यकिन नहीं करेंगे आप कितनी सुंदर, सुखद जीवन जीने लगेंगे। हाँ , मैं आप को अपने अनुभव के आधार पर कहती हूँ, आप के पास भरपूर वक्त होगा। फिर जी लें अपनी जिंदगी जी भर के। अपने आप के साथ, अपने परिवार के साथ । समाज के साथ । आप से कभी कोई यह शिकायत नहीं करेगा कि आपके पास उनके लिए वक्त नहीं और न ही आपको किसी से यह शिकायत होगी। आप अपने बच्चों के साथ पूरा समय बिता सकेंगे , उनकी बातों को सुनकर उन्हें सही गलत से परिचित करा सकेंगे।आप से अच्छा दोस्त तो उनका कोई हो ही नहीं सकता ।जब आप उनके साथ अपना समय बिताने लगेंगे तो उन्हें अपनी बातों को आपसे कहने में , पूछने में झिझक नहीं होगी ओर आप अपने अनुभव से उनकी जीवन सँवारने में लग ...