Organic Drain cleaner, Declogger, Organic Germicide, Disinfectant Drainage cleaner,

 

 Organic Drain cleaner

Declogger

Germicide

Disinfectant

Drainage cleaner

gau dhan

 


Organic Drain cleaner

 

आज मैं आप सबके साथ एक सर्वश्रेष्ठ कीटाणुनाशक, [germicide], [disinfectant], drain cleaner share कर रही हूँ |

   ये हमारे आस - पास ही है | सदियों से हम अपने घर को साफ़ करने के लिए इसका इस्तेमाल करते आये है | 

Organic Drain cleaner

 जब भी घर में कोई उत्सव हो तो हम इससे अपने घर को पहले लीपकर शुद्ध करते है तभी घर में कोई पूजा होती है | 

पूजा के आरम्भ में इसी के इस्तेमाल से "गौरा और गणेश" बनाये जाते है | तभी पूजा आरम्भ होती है |

इतने प्रमुख चीज का इस्तेमाल कर हम अपने घर के पुरे वातावरण को शुद्ध कर सकते है | 

शायद आपलोग समझ गए होंगे मैं किसकी बात कर रही हूँ | 

हाँ ये वही  गौ का अमूल्य "श्री धन" है "गौ का गोबर" | इसे ऐसे ही लक्ष्मी नहीं कहा गया |

 इसके अनेको इस्तेमाल है |

Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner

 श्री नितिन गडकरी जी ने हम सबको इससे बने हुए distemper से अवगत कराया हुआ है | 

 Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner

आज मैं आपसब को इसकी एक और अमूल्य इस्तेमाल से अवगत करा रही हूँ | 

Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner 

आज मैं आप सबके साथ एक The best organic drain cleaner, germicide, disinfectant share कर रही हूँ | 

आप को विश्वाश नहीं होगा की हम इसका एक दिन इस्तेमाल करते है तो महीनो ये हमारे घर में drainage को साफ़ और बदबू रहित रखता है |

 इसके लिए एक रुपये खर्च करने की जरुरत नहीं | मुफ्त में हमारे आसपास ही सबसे जबरदस्त drainage cleaner है |

 पैसे खर्च करके powder या liquid लाने की कोई जरुरत नहीं है | ये organic disinfectant मुफ्त में घर के वातावरण को साफ़  और स्वच्छ रखता है | जिसके कारण हम पूर्णतः स्वस्थ रहते है |

 इसके लिए हम "गौ का गोबर" लेते है | ईश्वर के द्वारा दी हुई दिव्य चीज है ये | 

पहले तो हम सिर्फ इससे अपने घर को ही लीपा करते थे | घर को शुद्ध करने के लिए | लेकिन मैं ने स्वयं इसका इस्तेमाल करके इसके गन को जाना है | 

वास्तव में मैं disinfectant liquid या फिर germicide के महक से बहुत परेशान थी | उसका इस्तेमाल करना मुझे पसंद नहीं था | 

इसके कारण मैं प्राकृतिक disinfectant ढूंढ़ रही थी |  गौ के पास हर रोज जाने से मुझे ये idea मिला | मैंने इसका इस्तेमाल किया तो इसका लाभ समझ में आया |  मैं इससे बहुत लाभान्वित हूँ इसके कारण मैं आप सबके साथ इसे share कर रही हूँ |


आइए अब  हम देखते है इसका इस्तेमाल कैसे करते है | 


Organic Drain cleaner

अपने रसोई में जहां बर्तन धोते है उसमे थोड़ा सा गोबर डालकर और चाहे तो पुरे सिंक में लगाकर फिर पानी से धो देना है | 


Organic Drain cleaner

 या फिर इसे सिर्फ बीच नाले में डालकर पानी डाल देने से भी पूरा नाली का पाइप साफ़ हो जाता है | कही भी कुछ फसा नहीं रहता जिसके कारण कभी कोई रोक [clog ] नहीं होता है | 


इसके इस्तेमाल से किसी तरह की बदबू नहीं होती है और वातावरण भी स्वच्छ हो जाता है | 


यही काम हम हाथ धोने वाले बेसिन / सिंक में भी कर सकते है और बाथरूम में भी | 




Organic Drain cleaner

Organic Drain cleaner

Organic Drain cleaner


Organic Drain cleaner

Organic Drain cleaner



Organic Drain cleaner


जहां भी पानी जाम होता हो वहां थोड़ा सा गौ का गोबर डाल कर पानी डाल दे | फिर देखें कमाल | मुफ्त में घर स्वच्छ रहता है और हम स्वस्थ | 

धन्यवाद !  

Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner Organic Drain cleaner

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लाले रंग सिंदुरवा लाले रंग पुतरिया हो की लाले रंगवा

सुभाषितानि | Subhashitani | रूप-यौवन-सम्पन्नाः विशाल-कुल-सम्भवाः ।

कन्यादान गीत | Vivah geet | Kanyadaan geet | बेटी दान गीत | विवाह गीत | कन्यादान गीत