Awala ke benefits and uses | आँवला सृष्टि का वरदान

Awala ke benefits and uses | आँवला सृष्टि का वरदान आँवला का पौधा सृष्टि का वरदान है | आँवला हमारे शरीर को निरोगी रखने और हमें लम्बे समय तक जवान बने रहने के लिए सबसे उत्तम औषधी है | Awala ke benefits and uses | आँवला सृष्टि का वरदान हमारे खाने में 6 रस होना चाहिए | उनमे से पांच रस आँवला में मिलता है | इसलिए कहते है की यदि निरोगी रहना है तो आँवला का सेवन करो | ये स्वाद में कटु, तिक्त, कसाई, मधुर और खट्टा[अम्ल] इन पांच रस का होता है | Awala ke benefits and uses | आँवला सृष्टि का वरदान आँखों के लिए सबसे उत्तम दवा आँवला है | आँवला भूख बढ़ाने में मदद करता है | खाना पचाता है | ये acidity कम करता है | ये blood purifier है | liver को activate करता है | U terus के बहुत सारी परेशानी में इसके सेवन से आराम मिलता है खास कर white discharge की शिकायत हो तो आँवला का सेवन जरूर करना चाहिए | Awala ke benefits and uses | आ...