शिव शम्भू के स्वरुप का मतलब
शिव शम्भू के स्वरुप का मतलब आइये शिव शम्भू के स्वरुप के बारे मे जाने जटा पे चन्द्रमा विराजित है, और उससे गंगा निकल रही है, गले मे सर्प की माला है, कंठी के ऊपर विष धरा हुआ है और कमर पे बाघम्बर को लपेटे हुए है, साथ मे त्रिशूल भी है | शिव शम्भू का स्वरुप, ये दर्शाता है की जो भी व्यक्ति घर का चन्द्रमा बन के रहेगा खाश कर घर का सबसे बड़ा को चन्द्रमा बनकर रहना चाहिए, चन्द्रमा ज्ञान देने वाला होता है | घर के बड़े बुजुर्...