पति -पत्नी के संबंध / Pati Patni Ke Sambandh
पति -पत्नी के संबंध "दो हृदय मिले दो फूल खिले ,दो सपनो ने श्रृंगार किया , दो दूर देश के पथिकों ने संग -संग चलना स्वीकार किया ।" इतना सुंदर उद्धरण अक्सर शादी के कार्ड में पढ़ने को मिल जाता है और ये बिल्कुल सही भी है । कोई नहीं जानता किसके संग किसके जीवन की डोर बंधी है । जब दो हृदय मिलते है तो दोनों के बीच स्नेह बढ़ता है फिर विश्वास बढ़ता है। इसी विश्वास और स्नेह के बल पर दो अलग- अलग माहौल और परिवार से आए युवक और युवती एकदूसरे के साथ पूरा जीवन कदम से कदम मिलाकर चलना स्वीकार क...