Vishwas, Pauranik katha | Bhagwan Vishnu aur unke bhakt
विश्वास नारद मुनि पृथ्वीलोक और परलोक की भ्रमण हमेशा करते रहते थे । एक बार नारद मुनि पृथ्वी लोक का भ्रमण कर रहे थे तो उन्होंने देखा की एक इंसान इमली के पेड़ के नीचे बैठ कर तपस्या कर रहा था। नारद मुनि उत्सुकतावश उसके पास पहुँचे और उसे पूछा कि तुम क्या कर रहे हो? तो उस इंसान ने कहा कि मैं विष्णु भगवन के दर्शन पाने हेतु तपस्या कर रहा हूँ। नारद मुनि ने पूछा -क्या तुम्हे विश्वास है की वो तुम्हे दर्शन देगें? तो उसने कहा-हाँ पूरा विश्वास है वो मुझे दर्शन जरूर देंगे। तो नारद मुनि ने मन ही मन सोचा, ये कोई पागल है और उससे पूछा - अच्छा बता वे तुझे कब दर्शन देंगे? तो उसने कहा ये आप से बेहतर कौन बता सकता है।आप तो हर समय भगवान के पास जाते रहते है, तो जरा पूछ लीजियेगा की वो मुझे कब दर्शन देंगे। ये सुनकर नारद मुनि वहाँ से चले गए। एक दिन जब वे स्वर्गलोक में विष्णु भगवन से मिले तो बात - चित के दौरान नारद मुनि को पृथ्वीलोक का वो तपस्वी याद आया। नारद मुनि ने कहा - भगवान मैंने पृथ्वीलोक में एक इन्सान को इमली के पेड़ के...