डूबने को अभिमान | प्रेरणादायक कहानी | Motivational story
डूबने को अभिमान प्रेरणादायक कहानी एक मूर्तिकारऔर उसके बेटे की कहानी एक मूर्तिकार था | वो बहुत अच्छी -अच्छी मूर्तियाँ बनता था | उसकी इस कला के लोग कायल थे | दूर-दूर से लोग उसके पास मूर्ति खरीदने आते और उसकी मूर्तियों को देखकर बहुत प्रभावित होते थे | उसकी मूर्ति की माँग बहुत थी सो उसका बेटा उसकी मदद करता था | मूर्तिकार बेटे को जैसा सिखाते बेटा मन लगाकर सब सीखता, समझता और निखरता चला गया | मूर्तिकार उसकी गलतियों को बतलाता और वो उसे सुधारता | इसतरह से अपने पिता की इस हुनर को बेटे ने अपनी पूरी लगन से सीख लिया | बेटा भी बहुत अच्छी मूर्ति बनाने लगा | मूर्तिकार से ज्यादा लोग अब उसके बेटे की मूर्ति की सराहना करते थे और खरीदते | मूर्तिकार को बहुत ख़ुशी होती थी | मूर्तिकार अब बूढ़ा हो चला था | उसके हाथ, काम में बारीकियां नहीं ला पातीं थीं | पर वो खुश था कि उसका बेटा काम को बखूबी अंजाम दे रहा है | मूर्तिकार बेटा...