नवरात्री \विजयादशमी

नवरात्री दशहरा विजयादशमी जय माँ अम्बे भवानी नवरात्री का पर्व एक ऐसा पर्व है जिसे पूरे भारत वर्ष में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है |यह पर्व अश्विन मास के शुक्लपक्ष की पहली तिथि से नवमी तिथि तक चलती है | सबसे पहले दिन लोग संकल्प लेकर कलश स्थापित करते है और पूरे तन मन से और बहुत ही श्रद्धा से नौ दिनों तक माँ की सप्तशती का पाठ करते है |कुछ लोग इन नौ दिनों मे रामायण भी पढ़ते है | कुछ लोग दुर्गा सप्तशती को तीन भागो मे बाँट कर पढ़ते है तो कुछ लोग पूरा सप्तशती के पाठ को हर रोज पढ़ते है - जिसको जैसा उचित लगता है करते है |परन्तु पूरा देश नव रात्रि के माहौल में सराबोर रहता है इन नौ दिनों तक | कुछ लोग समूह मे घर-घर जाकर गाना-बजाना भी करते है और सप्तशती के पाठ को कीर्तन की तरह गाते है |सब कुछ इन नौ दिनों तक बहुत ही खूबसूरती से होता है | ऐसा लगता है मनो माँ हमसब के बिच ही है | दुर्गा सप्तशती की पुस्तक मे माँ का समय -समय पर प्रकट होने की जो कथा है वो हम सब को निर्भय बनती है |वो हमें समझाती है कि यदि स...