रूद्र का नाम शिव और शंकर कैसे पड़ा
रूद्र का नाम शिव और शंकर कैसे पड़ा आज मैं बहुत ही सूंदर एक पौराणिक घटना के बारे में लिखने जा रही हूँ | हो सकता है बहुत सारे लोगों को पता भी हो | रूद्र जिन्हे शिव-शम्भू ,महादेव और शंकर भी कहते है | उनका नाम शिव - शंकर कैसे पड़ा ? बात पौराणिक है एक बार रावण हिमालय क्षेत्र में कुबेरपुरी के घर - घाट देखते हुए शरवन में पहुंच गया | शरवन सूर्य की धुप में सूर्य और अग्नि के सामान चमक रहा था | शरवन में कास इतना ऊँचा था की रावण को आगे की राह दिखलाई ही नहीं दे रही थी | रावण परेशान हो इधर-उधर देख ही रहा था कि रूद्र का सेवक नन्दी एक भयानक रूप बनाकर उसके पास आया और पूछा - तू कौन है ? इस अग...